Friday, 2 May 2014

रेवतड़ा में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 10 को

रेवतड़ा में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 10 को
सायला. निकटवर्ती रेवतड़ा गांव में
चामुंडा माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 10 मई
को होगी। प्रतिष्ठा में सिरे मंदिर जालोर के
गादीपति गंगानाथ महाराज का सानिध्य रहेगा।
आयोजकों के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
का आगाज 8 मई को साधु-संतों के सानिध्य में
जलयात्रा निकालने के साथ होगा। वहीं 10 मई
को विधि विधान से शुभ मुहूर्त में नवनिर्मित मंदिर
में माताजी की मूर्ति स्थापित
की जाएगी तथा शिखर पर स्वर्ण कलश व
ध्वजारोहण किया जाएगा। इधर, गांव में
प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है। मंदिर
परिसर का आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।
प्रवेश द्वार व रंगबिरंगी रोशनी के लिए लाइट
डेकोरेशन किया गया है। प्रवचन एवं विभिन्न
धार्मिक कार्यक्रमों के लिए पांडालों का निर्माण
किया जा रहा है तथा हवन आदि के लिए
यज्ञशाला का भी निर्माण कार्य चल रहा है।

1 comments: