Friday, 2 May 2014

ब्रह्माजी मंदिर प्रतिष्ठा दिवस पर चार मई से दो दिवसीय कार्यक्रम

ब्रह्माजी मंदिर प्रतिष्ठा दिवस पर चार मई से दो दिवसीय कार्यक्रम

ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलसाराम
महाराज के सानिध्य में ४ व ५ मई
को श्री ब्रह्माजी मंदिर प्रतिष्ठा दिवस व
खेतारामजी महाराज की पुण्य तिथि श्रद्धा से
मनाई जाएगी।
श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज
विकास न्यास के महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने
बताया कि ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि खेताराम महाराज
की ओर से प्रतिष्ठित श्री ब्रह्माजी का मंदिर
श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ पर ब्रह्माजी मंदिर
के प्रतिष्ठा दिवस एवं श्री खेताराम महाराज
की ३०वीं पुण्यतिथि (बरसी) मनाई जाएगी।
समारोह में प्रतिष्ठा दिवस पर होने वाले यज्ञ के
दर्शन एवं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर
चढ़ावे की बोलियों में भाग लेने के लिए दूरदराज से
भक्त शिरकत करेंगे। न्यास महामंत्री ने
बताया कि रविवार को ब्रह्माजी मंदिर
प्रतिष्ठा दिवस पर पंचगव्य एवं पंचामृत से
ब्रह्माजी सावित्री मूर्ति को स्नान करा एक हजार
कमल के फूलों द्वारा वेदांताचार्य ध्यानाराम
महाराज की ओर से ब्रह्माजी भगवान की विशेष
पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दिन विश्व
शांति महायज्ञ पूरा दिन चलेगा। चढ़ावे
की बोलियां बोली लगाई जाएगी तथा रात्रि में
जागरण होगा। इसी दिन शाम को राजपुरोहित समाज
के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण
समारोह आयोजित होगा। विश्वशांति के चढ़ावे
की बोली ३ मई को बोली जाएगी। सोमवार
को ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि खेतारामजी महाराज
की पुण्यतिथि पर दोपहर १२ बज कर १० मिनट पर
पुष्पांजलि समारोह होगा। चढ़ावे
की बोलियों बोली जाएगी। ५ मई को सवेरे १० बजे
वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज गुुरु मंदिर में
खेतारामजी महाराज की मूर्ति का सटाभिषेक (१००
जल घड़ों तक) किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment