Friday, 2 May 2014

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभ कामनाए

।। अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभ कामनाए ।।
अक्षय तृतीया के दिन किए गए दान, जप, होम, स्वाध्याय
और पितृ तर्पण का फल अक्षय हो जाता है । विशेष करके
आज के दिन गोशाला में जाकर गौमाता को हरी घास खिलाने
से गौ सेवक का भाग्योदय होता है ।
बैसाख शुक्ल तृतीया को मनाया जाने वाला 'अक्षय तृतीया'
या 'आखा तीज' भारत की कृषि सभ्यता से जुड़ा सांस्कृतिक
लोकपर्व है. इसी तिथि से सतयुग और त्रेतायुग की काल
गणना शुरू होने के कारण इसे युगादि तिथि के रूप में भी
जाना जाता है. अक्षय तृतीया के साथ भारतीय सभ्यता
और संस्कृति के कई माहात्म्य जुड़े हैं ।
आप सभी भारत वासीयो को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभ कामनाए ।

0 comments:

Post a Comment